कोआर्डिनेटर की कलम से
प्रिय छात्र,
U.G.C. ने अपने पत्र संख्या D.O.N0. F.2-7/2014 (CC/NVEQF)Misc दिनांक 4 दिनांक अगसत 2016 के द्वारा बताया है कि छात्रों को अब रोज़गार परख, संस्थागत, सरकारी नौकरी करने की छूट एवं उच्च शिक्षा में में प्रवेश हेतु निम्न बी. वैक पाठ्यक्रम शुरू किया गया है l यह स्नातक कोर्स है परंतु यदि किसी छात्र का किसी कारण वस पढाई बाधित होती है तब उसे एक वर्ष में डिप्लोमा दो वर्ष में एडवांस डिप्लोमा तथा तीन वर्ष में डिग्री प्रदत्त की जाएगी l इस डिग्री के आधार पर छात्र निजी, सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में सेवा प्राप्त कर सकता है,अस्नातक अस्तर की सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकता है एवं उच्च शिक्षा में भी प्रवेश ले सकता है l
U.G.C. ने अपने पत्र दिनांक 1 दिसम्बर 2020 के द्वारा बताया कि विश्वविद्यालय देश में कहीं भी अपने विश्वविद्याय से सम्बद्धता / कोआर्डिनेटर नियुक्त कर शिक्षा के कार्य को बढ़ावा दे सकता है l U.G.C. ने अपने पत्र दिनांक 1 दिसम्बर 2020 के द्वारा बताया कि विश्वविद्यालय देश में कहीं भी अपने विश्वविद्याय से सम्बद्धता / कोआर्डिनेटर नियुक्त कर शिक्षा के कार्य को बढ़ावा दे सकता है l के उपरोक्त आशीर्वाद को ग्रहण करते हुए सर सय्यद फार्माकोलॉजी इंस्टिट्यूट (सलमानी टीचिंग हॉस्पिटल) सदर आजमगढ़ ने निम्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश शुरू किया है
डा. वाई. एम. सलमानी
कोआर्डिनेटर लिंगयाज विद्यापीठ
निदेशक सर सैय्यद फार्माकोलॉजी इंस्टिट्यूट
ब्रह्मस्थान सदर आजमगढ़
मोo नo 9450027316] 9935372179] 9807535980
प्रवेश के लिए योग्यता:
इंटरमीडिएट साइंस या आर्ट
विशेषताएं:
1. ऑनलाइन टीचिंग की सुविधा
2. संस्थागत प्रशिक्षण
3. निजी एवं सरकारी सेवाओं में सुविधा
4. लैब खोलने हेतु काम ब्याज पर बैंक से ऋण लेने की सुविधा
संचालित पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों की सूची